शाओमी (Xiaomi) ने Mi True Wireless Earphones 2 को लॉन्च कर दिया है। यह न्यू डिजाईन ईयरबड्स हैं। और आपको बता दें कि ये Mi के ट्रूली वायरलैस ईयरबड्स पिछले साल लॉन्च हुए Mi True वायरलैस ईयरफोन के अपग्रेडिड वेरिएंट है जो बिलकुल नए अंदाज़ में कंपनी ने लाँच किये है।
कंपनी इस न्यू ईयरबड Mi True Wireless Earphones 2 में एनवायरमेंट नॉइस कैंसिलेशन (ENC) का नया फीचर ऐड किया है। और कम्पनी के मुताबिक इस में 14.2mm ड्राइवर्स के साथ इन ईयर डिटेक्शन और जेस्चर कंट्रोल फीचर हैं, जो Apple AirPods में दिए गए हैं।
Mi True Earphones 2 डिवाइस को चीन में लॉन्च किया गया है, हालांकि शाओमी के लिए भारत महत्वपूर्ण मार्केट है। इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी इस डिवाइस को जल्द ही भारतीय मार्केट में भी लाँच करेगी।
Mi True Wireless Earphones 2 specifications
1. इस ईयरबड में 14.2mm ड्राइवर्स हैं जो बड़े कंपोजिट डायनामिक कॉइल के साथ आता है। इसमें ब्लूटुथ हाई डेफिनेशन टोन टेक्नोलॉजी
(LHDC) भी है जो हाई क्वॉलिटी साउंट वायरलैसली डिलीवर करती है।
2. इसके अलावा नॉइस कैंसिलेशन के लिए ENC भी दिया जा रहा है।
3. Mi True Wireless Earphones 2 में म्यूजिक, वॉयस कॉल्स और वॉयस असिस्टेंट का फीचर डबल टैप जेस्चर पर मिल रहा है।
4. इसके अलावा ईयरबड्स में इन ईयर डिटेक्शन भी है।
5. सिंगल चार्ज में इसमें आपको चार घंटे का बैटरी लाइफ देता है। वहीं चार्जिंग केस में इसमें 14 घंटे बैटरी लाइफ को बढ़ाया जा सकता है।
Mi True Wireless Earphones 2 Price
Mi True Wireless Earphones 2 को मार्केट में EUR 79.99 की कीमत में पेश किया गया है। भारतीय रुपये में यह कीमत 6,600 रुपये के आसपास होती है।
हालांकि इन ईयरबड्स को कंपनी सेल के लिए कब लाएगी, इस बारे में अभी तक कंपनी ने कोई जानकारी रिलीज़ नही की है।