Xiaomi ने चीन मैं आयोजित एक इवेंट मैं अपने मोबाइल और टेबलेट के साथ एक रोबोट डॉग भी लांच किया, जिसका नाम CyberDog, Xiaomi द्वारा दिया गया है। जैसा की नाम से पता चल रहा है, ये एक रोबोट डॉग है, जो की आम कुतो की नक़ल निकालता है, जो की ये सारे काम इसमें लगे संसरो, कैमेरो और Nvidia का Jeston Xavier NX AI सुपरकंप्यूटर लगा है, उनकी मदद से आसानी से कर पता है, Xiaomi का यर CyberDog काफी हद तक Boston डायनामिक्स के रोबोट डॉग Spot की तरह दिखाई देता हैं
लांच मैं Xiaomi ने दिखाया की ये कैसे प्रतिक्रिया करता है, जब इसे इंसानों द्वारा कोई सन्देश या काम के लिए बोला जाता है, अभी इसे चाइना के अलावा किसी भी और देश मैं लांच नहीं किया गया है, लेकिन वो इसे जल्द ही लांच करंगे इंडिया मैं भी
इसकी खूबियों के बारे मैं बात करे तो ये आगे, पीछे, दांये, बांये, और ये बैकफिल्प भी मार सकता हैं, ये अपना खुद का बैलेंस बना सकता है और तीन किलो वजन तक उठा सकता है, इसे मैं और भी बहुत खूबियाँ हैं लकिन कंपनी ने आधिकारिक रूप मैं कुछ ज्यादा नहीं बताया हैं