whatsapp मैं जब भी हम इमेज और विडियो भेजते है वो कम्प्रेस हो जाती है और इस कारण उनकी क्वालिटी के साथ हम समझोता करना पड़ता है लेकिन हम इस प्रॉब्लम को दो तरहे से सोल्व कर सकते है पहला उपाए ये है की जिस इमेज को भजना है उसे गैलरी के बजाये डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करके भेजे जिससे whatsapp उसे कम्प्रेस नहीं करेगा और दूसरा तरीका ये है की हमे इमेज का एक्सटेंशन चेंज करना होगा फाइल मैनेजर मैं जाकर फिर उसे सेंड करना होगा एक्सटेंशन मैं आप डॉट (.) के बाद pdf लगा सकते है
whatsapp मैं डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स के अंदर मीडिया ऑटो डाउनलोड होता है जिससे हमारा डेटा का नुकसान और फ़ोन का स्पेस कम होता है इसे बंद करना काफी आसन है इसके लिए setting मैं जाकर डाटा data and storage usage सेलेक्ट करना है फिर इसमें when using mobile data सेलेक्ट करके करके सारे आप्शन हटा देने है इससे आपके फ़ोन के मेमोरी और data दोनों सुरक्षित रहंगे
whatsapp के स्टेटस मोजुदा दोर मैं सिर्फ 24 घंटे के लिए हमे दिखाई देते है लेकिन वो 24 घंटे मैं वो स्टेटस हमारे फ़ोन की मेमोरी मैं होता है फिर उसे whatsapp हमारे फ़ोन के मेमोरी मैं से डिलीट कर देता है बस हमें ये करना होगा उन स्टेटस की जगह चेंज करके दुसरे फोल्डर मैं करनी होगी तोआइये हम वो सेटिंग्स दखते है सबसे पहले जिस स्टेटस को डाउनलोड करना है उसे whatsapp मैं जाकर दखे ले जिसे वो फ़ोन की मेमोरी मैं सेव हो जाये फिर उसके बाद फाइल मैनेजर मैं जाकर फाइल मैनेजर की setting मैं से show hidden files कर दे अब whatsapp वाले फोल्डर मैं जाना है वहा media के अंदर जाकर status मैं जाये अब यहाँ पर आपको वो तमाम स्टेटस नजर आ जायंगे जिनको आपने व्यू कर लिया है फिर इनको कॉपी करके दुसरे फोल्डर मैं डाल लो नहीं तो ये स्टेटस यहाँ से 24 घंटे बाद गाएब हो जायंगे
कई बारे हमें अपने स्टेटस को सिर्फ कुछ लोगो को ही दिखाना होता है लेकिन हमारी कांटेक्ट लिस्ट वाले सब उस स्टेटस को देखे सकते है लकिन हमें कोई खास स्टेटस खास लोगो लो दिखाना हो तो इसके लिए भी whatsapp मैं एक आप्शन आता है इस करने के लिए whatsapp खोल कर स्टेटस वाली तब मैं जाना होगा वहा उपर तिन डॉट वाले आइकॉन से आप्शन खोलने होंगे उस मैं हमें status privacy का आप्शन मिलेगा उस मै तीसरा आप्शन only share with का आप्शन सेलेक्ट करके उन लोगो को सेलेक्ट कर सकते है जिन्हें हमारा स्टेटस दिखना है