कॉलर आईडी बताने वाली स्मार्टफोन एप्लिकेशन Truecaller, उपयोगकर्ताओं को कॉल कर ने वाले कि पहचान का पता बताने में उपयोग में लिया जाता है, truecaller अगले साल एक और नयी सेवा को पेश करने जा रही है। कंपनी ने अब एक नया प्रोडक्ट बनाया है जो व्यवसायों को कॉल करने वाले जानकारी के साथ ग्राहकों को कॉल के लिए “कारण” बताने की भी अनुमति देगा जिस से उन्हें समझ ने में आसानी होगी। अर्थात् अब आपको इस बारे में भी जानकारी मिलने वाली है कि आखिर किसी भी कंपनी ने आपको कॉल क्यों किया है। अब आप को कोई भी कम्पनी अगर कॉल कर टी है तो आप को उस का कारण पता चल जाएगा turecaller की डिस्प्ले पर उस का विवरण आजयेगा। जिस से आप को आसानी होगी की कॉल आप के लिए जरूरी है या नही और आप को unknow नम्बर का कॉल लेने में सोचना नही पड़ेगा।